मेढ़ान से मंजू देवी व चांदपुर से प्रधान निर्वाचित हुए राकेश कुमार यादव
चंदौली। जिले के चकिया ब्लाक के सिकंदरपुर सीट से प्रतिष्ठापरक बीडीसी चुनाव में डा. नंदकिशोर पटेल ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी नाजनीन बानो को 188 मतों के अंतर से हराया, वहीं उतरौत सीट पर काजल मौर्या ने बाजी मारी है। सिकंदरपुर सीट पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी के क्षेत्रीय नेताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगाया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह सहित बीजेपी के कई पदाधिकारी और ब्लाक प्रमुख तक ने गांव में जाकर प्रचार किया, लेकिन किसी का जादू मतदाताओं पर नहीं चल सका। बताते हैं कि उपचुनाव में जिले भर में बीडीसी की 3 सीटों पर पहले को निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है।



क्षेत्र पंचायत सीट पर कांटे की टक्कर में सिकंदरपुर सीट से डा. नंद किशोर पटेल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी नाज़नीन बानो को 188 वोटों से हरा दिया। डा.नंदकिशोर पटेल को 562 वोट मिले जबकि नाज़नीन बानो को 374 मतों से संतोष करना पड़ा। वहीं उतरौत क्षेत्र पंचायत सीट से काजल मौर्या ने संयुक्ता मौर्या को 158 वोटों के अंतर से शिकस्त दी। काजल मौर्या को 509 तथा दूसरे नंबर की प्रत्याशी को 351 मत प्राप्त हुए।
चंदौली के मेढ़ान गांव में प्रधान पद के उपचुनाव में मंजू देवी ने निकटतम प्रतिद्वंदी धनंजय को 391 मतों से हराकर प्रधान पद पर कब्जा जमाया। इसी प्रकार चांदपुर में राकेश कुमार यादव ने चुनाव जीतकर प्रधान बने। उन्होंने सुशीला देवी को 10 वोट से हराया। राकेश को 719 और सुशीला को 709 मत मिले। 29 मतपत्र निरस्त मान लिए गए। ब्लाक मुख्यालयों पर मतों की गिनती का क्रम सुबह से ही शुरु हो गया था। दोपहर तक परिणाम आ गए। इसके बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थक खुशी से झूम उठे। आरओ ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिया।