Young Writer, सैयदराजा। जनपद के विधानसभा सैयदराजा के इमिलिया में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए तथा खास तौर पर दलितों को पार्टी में जोड़ने के लिए बैठक का आयोजन किया गया और कांग्रेस द्वारा किये गये कार्याें के बारे में बताया। साथ ही यह अपील किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताएं में अपना सहयोग दें।
इस दौरान प्रदेश महासचिव टीआर दिनकर ने कहा कि आजादी के पहले व आजादी के बाद कांग्रेस ने ही देश की असली सेवा की है। कांग्रेस सरकारों ने देश के विकास में नित नए आयाम गढ़ने का काम किया। आज मोदी सरकार, जिन सरकारी सम्पत्तियों को बेचने का काम कर रही है, उसे कांग्रेस ने बनाने व संवारने का काम किया है। यह कांग्रेस के विकास का जीता-जागता उदाहरण है। कांग्रेस ने देश को आईआईएम, आईआईटी कालेजों के साथ ही एम्स जैसे संस्थान देश को समर्पित करने का काम किया है। ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस को देश व प्रदेश की सत्ता सौंपकर विकास की गति को आगे बढ़ाना होगा। इस अवसर पर मदन मुरारी बिंद, सत्येन्द्र उपाध्याय, अरुण कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार उपस्थित रहे।