33.2 C
Chandauli
Saturday, July 5, 2025

Buy now

केंद्रीय मंत्री ने झंडारोहण कर देश वासियों को दी बधाई, स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए मांगी सद्बुद्धि…

- Advertisement -

चंदौली – देश 74 वां गणतंत्र दिवस पर मना रहा है. इस दौरान चन्दौली में विभिन्न आयोजन किये गए. केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में झंडा फहराया और परेड की सलामी ली. इस दौरान डीएम एसपी समेत तमाम आला अधिकारी और विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान परेड में यूपी पुलिस डायल 112 अग्निशमन और बज्र वाहन ने अपनी ताकत भी दिखाई. वहीं महेंद्र पाण्डेय ने खुली जिप्सी से सशस्त्र बल की सलामी ली. इस दौरान केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय इन्वेस्टर समिट का लोगों का लांच किया. बटन दबाकर डिजिटल शुरुआत की.

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने देश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. कहा कि देश मजबूती से आगे बढ़े इसके लिए हम लोग काम करते रहेंगे. यही हमलोगों की सही मायने में आजादी का उत्सव होगा.

वहीं रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बयान पर बोलते हुए महेंद्र पांडे ने कहा की प्रभु श्री राम स्वामी प्रसाद मौर्या को सद्बुद्धि दें. हम कामना करते है कि उनका लोक परलोक बना रहे.

वहीं मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्मभूषण सम्मान मिलने पर महेंद्र पांडे ने कहा कि मुलायम सिंह यादव देश के सम्मानित नेता थे. हम उनका सम्मान करते है और उनके दिव्य व्यक्तित्व का हम सभी अभिनंदन करते है.

वही सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय सिंह के सवाल उठाए जाने के बाद अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री की किताब की चर्चा की बालाकोट हमले के बाद भारत-पाकिस्तान परमाणु हमले के कगार पर थे. इस पर महेंद्र पांडे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर भारत की बढ़ती मजबूती और विकसित भारत की तरफ भारत के बढ़ते कदम इन सभी सवालों के जवाब है.

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights