0.4 C
New York
Monday, February 3, 2025

Buy now

क्रिकेट के प्रति लोगों में है गजब का जुनून व उत्साहः अजय सिंह

- Advertisement -

Young Writer, धानापुर। थाना क्षेत्र के खड़ान में बुधवार को बाबा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच का उदघाटन ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने किया। इसके पश्चात अजय सिंह ने कहा क्रिकेट का खेल इतना लोकप्रिय है कि यह गांव-गली, मोहल्ले में हर उम्र के लोगों की पसंद है और इसे लोग बड़ी दिलचस्पी के साथ खेलते हैं और इसके प्रति एक अलग उत्साह व जुनून रखते हैं।

गांव और कस्बों ने इस तरह के आयोजनों से आज बच्चे गांवो और गलियों से निकल कर खेल के माध्यम से अपना और अपने क्षेत्र के साथ साथ जनपद का भी नाम रोशन कर रहे है। खेल व खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मेरे स्तर से जो भी सहयोग होगा उसे पूरा किया जाएगा‚ ताकि खिलाड़ियों का मनोबल कायम रहे। उद्घाटन मैच अवाजापुर और बसगांवा के बीच खेला गया। आवाजापुर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 97 रन बटोरे जिसके जवाब में उतरी बसगांवा की टीम ने 98 रन बना कर विजय हासिल किया। इस दौरान मुख्य रूप से बलवंत सिंह,शमशेर सिंह,बिमल सिंह दादा, अभय सिंह, मनोज बिंद आदि लोग मौजूद रहे।

क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बल्लेबाजी करते धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights