Young Writer, चंदौली। गत दिनों इलिया थाना क्षेत्र के खखड़ा में विवाद के बाद हुई आगजनी की घटना को लेकर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी से मिले। इस दौरान उन्होंने एएसपी को घटना से अवगत कराया। बताया कि घटना के बाद स्थानीय पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पायी है, जिससे पीड़ित परिवार में डर व दहशत कायम है। लिहाजा उक्त मामले स्थानीय पुलिस को कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाएं।
विदित हो कि गत 19 दिसंबर की रात खखड़ा गांव के राजकुमार उर्फ प्रिसं सिंह, अपने भाई व पिता के साथ रामू यादव के रिहायशी मड़ई में आग लगा दिया जिससे मड़ई के अंदर बंधे आठ मवेशियों की मौत हो गयी थी। उक्त घटना के बाद पीड़ित रामू यादव की तहरीर पर इलिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन पुलिस उक्त आरोपियों के प्रभाव में आ गयी है जिस कारण मारपीट व आगजनी करने वाले आरोपियों की धर-पकड़ का कार्य शिथिल पड़ गया है। उस वक्त पुलिस ने मामले की लीपापोती के लिए मृत गायों को जबरन जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर दफन करवा दिया था। पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां मिल रही है। ऐसे में जनपद पुलिस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे, जिससे पीड़ित परिवार के लोग भयमुक्त होकर अपना गुजर-बसर कर सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव, मुकेश यादव, पारसनाथ यादव, शिवकुमार गुप्ता, रामप्रवेश यादव, रामराज यादव आदि उपस्थित रहे।