Young Writer, चंदौली। समाजवादी छात्र के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव गुरुवार को जनपद दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने छात्र सभा समेत सपा के यूथ फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों में जीत का जोश व जज्बा भरा। कहा कि अखिलेश यादव के सत्ता परिवर्तन के मिशन को जन-जन तक लेकर जाएं। संगठन से जुड़े और संगठित रहे। उन्होंने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने नौजवानों व छात्रों पर सबसे ज्यादा जुल्म और ज्यादती की है और आज विधानसभा चुनाव में यदि युवा व नौजवान भाजपा सरकार के ताबूत की अंतिम किल साबित होंगे।
इस दौरान उन्होंने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ पर एक के बाद एक कई हमले किए। कहा कि योगी आदित्यनाथ एक ऐसे सीएम है जो गेरूआ वस्त्र धारण करने के बाद छात्र-नौजवानों को धमकाने का काम कर रहे हैं। ऐसा सीएम व संत समाज ने न तो पहले देखा था और ना ही आगे आने वाले दिनों देखेगी। कहा कि योगी आदित्यनाथ नेता हैं, अभिनेता हैं या कुछ और है यह जनता विधानसभा चुनाव में जनता तय करेगी। कहा कि भाजपा ने पांच सालों में कुछ नहीं किया। यही वजह है कि यूपी में ये लोग जहां भी वोट मांगने जा रहे हैं जनता इन्हें खदेड़ने का काम कर रही है। कहा कि आज यूपी की हालत ऐसी है कि यदि नौजवान नौकरी के मांगने जाए तो उसे लाठी मिलती है और अपना हक मांगने के लिए धरना-प्रदर्शन करता है तो उन्हें हास्टल के कमरों में घुसकर लाठियां बरसायी जाती है। युवा इस जुल्म को नहीं भुलेगा। इसके पूर्व चंदौली के सपा जिलाध्यक्ष सत्य नरायन राजभर व छात्र सभा जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव की अगुवाई में प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद पार्टी कार्यालय पर उन्होंने समीक्षा बैठक में संगठन के कामकाज को देखा और खामियों को दुरूस्त करने की नसीहत दी। इस अवसर पर अनिल मिश्रा, दिलीप पासवान, परवेज अहमद जिद्दी, शिवदयाल यादव, सुजीत कन्नौजिया, मोहम्मद आरिफ, दानिश इकबाल, अर्जुन अग्रहरि, कुलदीप यादव, संजय मौर्या आदि उपस्थित रहे। संचालन महासचिव मुख्तार अहमद ने किया।