फोटो,
महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शपथ दिलाते चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू।
नगर पंचायत चंदौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हुए विविध कार्यक्रम
चंदौली। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को नगर पंचायत की ओर से विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू व ईओ दिनेश कुमार ने कलेक्ट्रेट के बाद प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई। उक्त वाहन नगर भ्रमण करते हुए महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में आयोजित सभास्थल पर पहुंचा, जहां चेयरमैन द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
इस दौरान चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही उन्हें जागरूक करने का प्रयास हो रहा है। इसी कड़ी में आज प्रचार वाहन को रवाना किया गया है जो नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्ड, मोहल्लों व इलाकों में जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देगी, ताकि वे उसका लाभ लेने के लिए आगे आएं। बताया कि सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही है, जिससे उनके जीवन स्तर में व्यापक बदलाव आया है। सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है। साथ ही लोगों को स्वच्छता को अपनाने और स्वच्छ शौचालय के इस्तेमाल के लिए प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है। महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, विजय जायसवाल, राजेश सैनी, रोशन यादव, उपेंद्र तिवारी, तबरेज अंसारी, दिलीप जायसवाल, सुनील सिंह, प्रमोद सोनकर, संजय कन्नौजिया, शीला देवी, इकबाल अहमद, घनश्याम पांडेय, फिरोज खान, शमीम अहमद, डूडा के राजेश कुमार मौजूद रहे।