Young Writer, चंदौली। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय रविवार को बाबा कीनाराम को नमन कर मंच संभाला तो सर्वप्रथम पर्यटन के रूप में कीनाराम मठ के विकास में योगदान देने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। कहा कि कीनाराम मठ को पूर्वांचल में पर्यटन का बड़ा स्वरूप बनाने के प्रयास को चंदौली की जनता सदैव याद रखेगी। आज चंदौली के साथ पूरे पूर्वांचल के विकास को पंख लगे हैं। भाजपा की केंद्रीय व यूपी की सरकारों ने शानदार काम किया और जनता के भरोसे को अपने काम की बदौलत जीतने में सफल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जल्द ही चंदौली काशी की तर्ज पर पर्यटन का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगी, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और धान का कटौरे में खुशियां व समृद्धि लहलहाएंगी। समाजवादी पार्टी को संकीर्ण मानसिकता वाली विपक्षी दल करार दिया। आज तक देश में ऐसी विपक्षी पार्टी नहीं देखी। कहा कि जिनसे प्रदेश का विकास नहीं हो पाया आज वही लोग भाजपा सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। प्रदेश व प्रदेशवासियों के कल्याण में चल रही योजनाओं व परियोजनाओं पर अंगुली उठा रहे हैं। हाल में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे यूपी को जनता को समर्पित हुआ तो वे लोग सबसे अधिक हतप्रभ हुए जो दलाली के लिए सड़कें बनाते थे। उनसे भाजपा का विकास पच नहीं पा रहा है। कहा कि सनात धर्म परम्परा के इतिहास में बाबा विश्वनाथ धाम में प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास व सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर जो विकास कार्य हो रहे हैं वह ऐतिहासिक व अपने आप में अलग है। भाजपा के ऐसे शानदार कामकाज से विपक्षी दल बौखला गए हैं और इसी बौखलाहट में उल्टे-सीधे कामों के जरिए सरकार को बदनाम करने का प्रयास हो रहा है। कहा कि भाजपा के विकास कार्यों से जनता का विश्वास आज भी सरकार पर कायम है जो आगे भी काम रहेगा।