35.5 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

चकियाः सपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार को कुर्मी समाज का समर्थन

- Advertisement -

Young Writer, चकिया। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र कुमार का चुनावी रंग तेजी से चटख हो रहा है। एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के सत्ता परिवर्तन की लहर के कारण जनता का रुझान उनकी तरफ रहा। वहीं अब एक के बाद एक कई संगठन व समाज के लोग खुलकर सपा प्रत्याशी के समर्थन में खुद चुनावी मैदान में उतर आए हैं। इसी कड़ी में कुर्मी समाज ने उन्हें समर्थन देने का ऐलान किया। कर्मी समाज का साथ सपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार के जीत के समीकरण को और सशक्त करेगा। साथ ही इस कड़ी में दूसरे समाज को भी जुड़ने की प्रेरणा देगा। फिलहाल जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। चकिया विधानसभा में सपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार के समर्थन में आने वालों की फेहरिस्त लम्बी होती जा रही है। इसके पीछे उनका उम्दा राजनीतिक व्यक्तित्व और सबको साथ लेकर चलने का उनका भाव लोगों को जोड़ने की मुहिम में कारगार साबित हो रहा है। इस कड़ी में पिपरिया के पूर्व प्रधान जंग बहादुर सिंह, भटवारे के पूर्व प्रधान आनंद सिंह, पिपरिया के राम प्यारे सिंह, बरौझी के सुदर्शन सिंह, राम लक्ष्मणपुर के जय सिंह, भरुहियां के राकेश सिंह, उतरौत के त्रियूगीनाथ सिंह, भावपुर के अशोक सिंह, रामपुर के अनिल कुमार पटेल,अरुण कुमार सिंह गुड्डु पर्वतपुर, रामकृत सिंह भटवारे के साथ ही कई अन्य लोगों ने गुरुवार को पटेल बाहुल्य गाँव का दौरा किया। सभी लोगों ने समाज के लोगों को सपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार को साइकल पर बटन दबा कर विजई बनाने को कहा।भटवारे गाँव के राम मिलन सिंह ने पटेल समाज से बड़-चढ़कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर भारी से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights