Young Writer, चंदौली। समाजवादी अधिवक्ता सभा जिला कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को जिला मुख्यालय पर हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय मौर्या ने जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा और उनके बीच मनोनयन पत्र वितरित किया। इस दौरान प्रदेश सचिव अमित यादव भी बैठक में उपस्थित होकर नए पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान किया। साथ ही पूरी शिद्दत के साथ पार्टी हित में कार्य करने का आह्वान किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष द्वारा महासचिव नीरज तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन तिवारी, उपाध्यक्ष राहुल सिंह, सचिव आशीष चौहान, इमरान आदि को बनाया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की और उन्हें मनोनयन पत्र वितरित कर उनके दायित्वों का बोध कराया। कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 में पार्टी को शानदार जीत दिलाना हम सभी का दायित्व व जिम्मेदारी है, जिसे हम सभी को मिलकर संयुक्त रूप से पूरा करना होगा होगा। हम सभी को प्रबुद्धजनों के बीच अपनी पहुंच और पैठ को मजबूत बनाना होगा। समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र और उसके लागू होने पर आम आदमी के जीवन में होने वाले संभावित बदलाव, बेहतर कानून व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें पार्टी से जोड़ने की पहल करनी होगी। इस अवसर पर डा. विरेंद्र प्रताप सिंह, इमरान सिद्दीकी, सयुस महासचिव दिलीप पासवान, बृजेश यादव, संजय मौर्या, रामलाल यादव, सुनील यादव, संदीप यादव, रामपूजन गिरी आदि उपस्थित रहे। संचालन सुनील सिंह मुखिया ने किया।