Young Writer, मुगलसराय। छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज के छात्र नेता गुरुवार की देर शाम से आमरण अनशन पर बैठ गए। इस बाबत पुलिस ने उन्हें मनाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं है। उनकी मांग है कि मौके पर सक्षम अधिकारी आकर जब तक चुनाव कराने के लिखित आश्वासन नहीं देता ये धरना जारी रहेगा।
दरअसल छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र संघठन का एक दल पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज में गुरुवार की देर शाम आमरण अनसन पर बैठ गया। अनसन पर बैठे छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने मौके पर जिलाधिकारी के आने की मांग की और कहा कि बिना किसी लिखित आस्वाशन के यह आमरण अनसन समाप्त नहीं होगा। इस बाबत मुग़लसराय पुलिस मौके पर पहुँच कर छात्रों से बात करने और उन्हें समझाने का प्रयास की, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। छात्रों का आमरण अनसन शुक्रवार को भी जारी है। अनशन करने वालों में अभिषेक कुमार, चाहत सिंह, अजय यादव, कृष्णकांत सिंह चौहान, सूरज यादव, कमलेश यादव, विकास यादव विक्की सहित अन्य छत्र मौजूद रहें।