सपा नेता बोले, सत्ता पक्ष के इशारे पर मुझे रोकने के लिए की गई एफआईआर
Chandauli News : चंदौली समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को घोसी उपचुनाव में सपा की जीत का जश्न मनाना भारी पड़ा। मामले को संज्ञान में लेते हुए मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। वहीं दूसरी ओर इसकी जानकारी होने पर सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने ने शनिवार को पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने मुगलसराय में दर्ज मुकदमे को राजनीति से प्रेरित बताया। कहा कि हार से बौखलाए भाजपा के नेता, मंत्री व विधायक के इशारे पर जनपद पुलिस काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि उक्त एफआईआर मुझे रोकने की सोची-समझी साजिश है। कहा कि 14 सितंबर से गंगा कटान पदयात्रा निकाल रहा हूं, जिसकी भनक भाजपाइयों को लगने के बाद वह मुझे रोकने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुगलसराय पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में मुझे अपने हथियार बंद दर्जनों समर्थकों द्वारा जबरदस्ती खतरनाक तरीके से सड़क पर वाहन खड़ा करना दिखाया गया है। कहा कि वह कट्टा खोसने वाले विधायक नहीं है। मुगलसराय में मेरे सरकारी सुरक्षा कर्मी के अलावा किसी भी व्यक्ति के हाथ में कोई असलहा नहीं था। इसके अलावा पुलिस ने स्कूली वाहन व एंबुलेंस को रोकने की पुलिसिया शिकायत को भी झूठा करार दिया। कहा कि वह मात्र 29 सेकेंड तक सड़क पर रुके और जिस वक्त उन्होंने आतिशबाजी की शाम साढ़े चार बज रहे थे। ऐसे में पुलिस एफआईआर स्कूल वाहनों को रोकने का उल्लेख करके पुलिस ने अपनी कार्य प्रणाली पर खुद ही सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप लगाया कि नए पुलिस कप्तान अन्य अफसरों की तरह भाजपा नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि उन्हें यदि जेल जाना हुआ तो जाएंगे, लेकिन जब भी लौट आएंगे गंगा कटान सम्पर्क यात्रा को जरूर पूरा करेंगे।

