चन्दौली।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने दवा व्यवसाई की हत्या पर कई सवाल खड़े किए हैं साथ ही ट्वीट कर प्रदेश सरकार से मांग की है पीड़ित के परिवार को सरकार कम से कम 50 लाख रुपए का मुआवजा दें और अपराधियों को सलाखों के पीछे करें
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया जनपद सहित प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है हत्या लूट चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है अपराधी बेखौफ है वही पुलिस इन पर अंकुश लगाने में पूरी तरीके से नाकाम है प्रदेश में इस तरह की घटनाएं आम हो गई है कोई भी तबका अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा व्यापारी अपराधियों के निशाने पर है वही बेटियां भी अब सुरक्षित नहीं है बड़ी-बड़ी बातें करने वाले मौजूदा सरकार इन पर अंकुश लगाने में विफल और नाकाम है वही पुलिस भी अपने इकबाल को नहीं बचा पा रही है बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है कहीं न कहीं पुलिसिया कार्यप्रणाली इसके लिए जिम्मेदार है प्रदेश सरकार से मांग करता हूं युवा दवा व्यवसाई के परिजनों को तत्काल 50लाख रुपए का आर्थिक सहायता दी जाए वही अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए