Young Writer, मुगलसराय। पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली ऐतिहासिक और प्रचंड जीत से चंदौली के पदाधिकारी व नेता गुरुवार को गदगद नजर आए। इस उपलक्ष्य में आप कार्यकर्ताओं ने मुगलसराय नगर में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब देश का सबसे लोकप्रिय विकल्प बनकर उभरी है। पार्टी सभी वर्ग, धर्म-संप्रदाय व जाति के लोगों के लिए जरूरी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व पानी जैसे मुद्दों पर राजनीति करते हुए भारत की सबसे तेजी से बढ़ती पार्टी बनकर उभरी है। जिसे लोगों का अपार स्वाभाविक समर्थन मिल रहा है। पंजाब में मिली प्रचंड व ऐतिहासिक जीत इसका उदाहरण है। आज आम आदमी पार्टी की दो राज्यों में प्रचंड बहुमत की सरकार है। गोवा में भी आम आदमी पार्टी के दो विधायक जीते हैं। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अब आम आदमी पार्टी के संसाधन बढ़ेंगे और उनके बल पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश सहित देश भर में आगामी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव कला प्रसाद सोनकर, डा.दयाराम, डा.विजय पटेल, प्रवीण चौबे, रिजवान अहमद, पंकज मिश्रा, राजकुमार यादव, दीपक सिन्हा, मैनुद्दीन, विवेक शर्मा, ओम प्रकाश भारती, प्रेम कुमार मौजूद रहे।