नगर पंचायत चंदौली में 15 और सैयदराजा में नौ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
Young Writer, चंदौली। नगर निकाय चुनाव-2023 के तहत 17 अप्रैल तक दाखिल हुए नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को नामांकन स्थल सदर तहसील में हुई। नगर पंचायत चंदौली अध्यक्ष पद के लिए कुल 15 प्रत्याशी मैदान में है वहीं विभिन्न वार्डों से सभासद पद के लिए 70 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। बात सैयदराजा नगर पंचायत की करें तो यहां अध्यक्ष पद के लिए 9 और सभासद के लिए 61 लोगों ने उम्मीदवारी की है। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें पर नगर पंचायत चंदौली व नगर पंचायत सैयदराजा में अध्यक्ष पद के जमा किए गए सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए।
नगर पंचायत सैयदराजा से 9 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत की है। इसमें इशरत खातून, पुष्पा आम आदमी पार्टी, फातिमा बीवी, बिलकिस बानो ने निर्दल मजीदून समाजवादी पार्टी, रीता भाजपा, रूबी व शहना बेगम और श्वेता गुप्ता निर्दल के रूप में नामांकन दाखिल किया है। वहीं 61 उम्मीदवारों ने सभासद के लिए नामांकन किया। चंदौली नगर पंचायत अध्यक्ष की बात करें तो सबसे अधिक अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं। अध्यक्ष पद के लिए कुल 15 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें सुनील यादव, सुदर्शन सिंह, अमित कुमार, श्यामलाल, विवेक सिंह, विवेक गुप्ता उर्फ पिंकू, धर्मजीत, भरत, बृजेश यादव ने निर्दल तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं बसपा से देवी शरण जायसवाल, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन संजय सिंह, भाजपा से ओमप्रकाश सिंह, आप से रत्ना सिंह, कांग्रेस से मनोज ने नामांकन किया है। वहीं सभासद के लिए कुल 70 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए बनाए गए आरओ दिग्विजय प्रताप सिंह ने बताया कि 15 नामांकन अध्यक्ष पद के दाखिल सभी नामांकन पत्र जांच में वैध पाए गए हैं। नगर पंचायत सैयदराजा के आरओ मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि 9 नामांकन पत्र सभी वैध पाए गए। नामांकन पत्रों की वापसी 20 अप्रैल को निर्धारित की गई।