Young Writer, चंदौली। किसानों के खेती की संजीवनी कहा जाने वाला नरायनपुर पम्प कैनाल के क्षमता वृद्धि कार्य का 25 दिसंबर को शुभारंभ होगा। इस पावन बेला पर चंदौली सांसद एवं केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय समेत जल शक्ति मंत्री डा.महेंद्र सिंह व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल उपस्थित होंगी।
इस बाबत डा.महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि सिंचाई के लिए पानी के अभाव में धान के कटोरा चंदौली के साथ-साथ मिर्जापुर के किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जिसे संज्ञान में लेकर सरकार ने पम्प कैनाल की क्षमता वृद्धि के साथ ही उसे सुदृढ़ करने की योजना को अमल में लाया, ताकि किसानों को खेती-किसानी के समक्ष सिंचाई संबंधित किसी तरह की समस्या न आए। इसका सीधा लाभ किसानों को होगा। समय से सिंचाई होने से फसलों की पैदावार में वृद्धि किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। प्रदेश सरकार से 62 करोड रुपए स्वीकृत कराने में सफल रहे जिसकी शिलान्यास पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती के अवसर होना प्रस्तावित है। इस मौके पर रावर्ट्सगंज सांसद पकौड़ी लाल कोल, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह उपस्थित रहेंगे। इसके बाद मंत्री डा.महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा जीटी रोड पचफेड़वा से पड़ाव हो रहे सड़क निर्माण के साथ ही चंदौली मझवार रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण एवं कार्यों की गुणवत्ता परखी जाएगी।