चंदौली कलेक्ट्रेट गेट पर कांग्रेसियों व भाजपाई के नारे से गर्म हुआ माहौल
Young Writer, चंदौली। नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट सोमवार कांग्रेस व भाजपा के टकराव का साक्षी बना। यह पहला अवसर था जब लड़ाई से बाहर मानी जा रही कांग्रेस के समर्थकों के तेवर के आगे भाजपा के नारे व ललकार की रंगत फिकी नजर आयी। यह टकराव अपने आप में अप्रत्याशित था, जिसकी कल्पना न तो भाजपा ने की थी और नाम ही आम पब्लिक को ऐसे किसी अप्रत्याशित टकराव का अंदेशा था। राजनीतिक द्वंद्व ऐसा था कि पहले नारे टकराए। इसके बाद तल्खी बढ़ी तो झंडे भी टकराव की स्थिति में आए गए। टकराव से राजनीतिक विस्फोट पैदा हो उसके पहले ही सुरक्षा में तैनात पुलिस अफसरों व कर्मचारियों ने मौके की नजाकत को भांप लिया और दोनों ही खेमों को पृथक कर बढ़ते टकराव व राजनीतिक द्वंद्व पर अल्प विराम लगा दिया।
दरअसल सकलडीहा से कांग्रेस ने अपने कद्दावर नेता देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना को बतौर प्रत्याशी चुनावी रण में उतारा है। टिकट मिलने के बाद देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना की क्षेत्र में जनसम्पर्क व संवाद की गति काफी बढ़ गयी है। ऐसे में सोमवार को देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना अपने समर्थकों के हुजूम के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन की प्रक्रिया में जुट गए। इसी बीच भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। अंदर जहां नेता अपने-अपने नामांकन में मशगूल थे, वहीं कलेक्ट्रेट के बाहर नारों से माहौल गर्म किया जा रहा था। एक तरफ जहां कांग्रेस का झंडा और नारा बुलंद हो रहा था तो दूसरी ओर वहां मौजूद भाजपाईयों को भी रहा नहीं गया और वह अपने ऊर्जा का प्रदर्शन करते नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते दोनों दलों के समर्थक टकराव की स्थिति में आ गए। नारों से शुरू हुआ टकराव तनातनी तक पहुंच ही रहा था कि पुलिस ने बीच में ही हस्तक्षेप कर दोनों धड़ों को अलग-अलग किया। लेकिन यह पहला जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं में जबरदस्त उत्साह व ऊर्जा देखने को मिली। वहीं कांग्रेसियों को तेवर को देखकर भाजपा कार्यकर्ता भी पलटवार की भूमिका में नजर आ रहे थे, लेकिन पुलिस ने सूब-बूझ का परिचय देते हुए मामले को संभाल लिया। बावजूद इसके कांग्रेसियों ने अपनी दमदार उपस्थिति से छात्र राजनीतिक की स्मृतियों को कलेक्ट्रेट गेट पर ताजा करने का काम किया है। ऐसे में राजनीतिक रणनीतिकारों को कांग्रेस ने नए सिरे से विचार करने पर विवश कर दिया है। क्योंकि कांग्रेसियों की सक्रियता न केवल सकलडीहा बल्कि जनपद के सभी विधानसभा सीटों पर मजबूत रहेगी और प्रतिद्वदियों को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी।