धानापुर के सीतापोखरी में कुश्ती-दंगल का हुआ आयोजन
Young Writer, धानापुर। क्षेत्र के सीतापोखरी स्थित बाबा मोती वीर के अखाड़े पर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने पहलवानों का मिला कर किया। साथ ही कुश्ती भी देखी।
इस दौरान मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि कुश्ती-दंगल को लेकर आज भी गांव के युवाओं में जुनून बाकी है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। कुश्ती हमारे देश की प्राचीन खेल है, जो आज भी गांवों में जीवंत है। गांवों में होने वाले छोटे-छोटे आयोजन ही कुश्ती-दंगल का अस्तित्व बचाए व बनाए हुए हैं। कुश्ती की प्रतिभा को निखारने के लिए ग्रामीण अंचलों में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता अतिआवश्यक है। कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव प्रतिभावान पहलवान रहे। राजनीति के भी बेजोड़ पहलवान रहे। उनके स्मृति में अपने गृह गांव माधोपुर में नेताजी की कुटिया का निर्माण करा रहा हूं, जिसमें एक बेहतरीन अखाड़ा भी रहेगा। नेताजी के जयंती पर विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें ईनाम में दुधारू भैंस रहेगी, जिसका दूध पीकर पहलवान अपनी प्रतिभा निखारने का काम करेंगे। इस मौके सपा नेता रमेश यादव, रामजनम यादव, विपिन यादव बिक्कु, डा. रामनगीना प्रजापति, विकास यादव, कुंजबिहारी छोटू प्रधान, दयाराम प्रधान, रामधनी यादव, प्यारे पहलवान रहे। धन्यवाद ज्ञापन श्रीपति सिंह यादव ने किया।