Young Writer, चंदौली। पासवान समाज का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बलिया में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकुमार बाघ के नाम से रखे जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
इस दौरान दिलीप पासवान ने कहा कि बलिया जिला में मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा प्रस्तावित है। उक्त मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए जिस स्थान का चयन किया गया है वह स्थान जिला कारीगर जेल है पिछले साल बलिया बलिदान दिवस के दिन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस मूर्ति पर मालपान किया वह क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकुमार बाग की मूर्ति थी देश की लड़ाई में अंग्रेजों को छक्के छुड़ा दिए थे अंग्रेजों द्वारा ही नाम उनका बाघ दिया गया था अंग्रेज पुलिस ने इनको बहुत सारी यातनाएं दी। जिला कारगर स्थित पेड़ पर इनको उल्टा लटका कर भला से खोपा उनके घाव पर नमक छिड़का इस प्रकार से इनको यातनाएं दी। इसके बाद भी उनके प्राण नहीं निकले तो इनको गोली मार दी गई। अंग्रेजों ने उनके ऊपर 50000 का इनाम भी रखा था इस प्रकार से अपने देश के लिए अंग्रेजों की नाक में दम करने वाले वीर शहीद राजकुमार बाग बलिया जेल में ही शहीद हो गए। कोई भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अपने जाति विशेष के लिए लड़ाई नहीं लड़े हैं। बलिया मेडिकल कॉलेज का नाम महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकुमार बाग के नाम पर रखा जाए जिससे कि राजकुमार बाघ को भी अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जैसे सम्मान मिले। मांग किया कि दलित समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकुमार बाघ के नाम पर रखा जाए। इस अवसर पर वंसराज पासवान, राम मूरत पासवान, जयप्रकाश पासवान, रमेश पासवान, नर्सिंग पासवान, प्रमोद पासवान, पंकज पासवान, घंटी पासवान, अरुण पासवान, शिव पासवान, रवि पासवान, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।