Young Writer, चंदौली। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कहा कि यह बजट आधुनिक व आत्मनिर्भर भारत के लिए भविष्य के दृष्टिकोण के साथ सभी क्षेत्रों में विकास परक बजट पेश है। इसके लिए देश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आभारी है। बजट-2022 भारत को विश्व की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनने की ओर एक बड़ा कदम हैं। हमारी सरकार गरीबी और हाशिए पर आ चुके लोगों को सशक्त बनाने में जुटी हैं।
उन्होंने कहा कि करोना महामारी से बाध्य होकर स्कूलों को बंद करने के कारण देश के बच्चों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ा। हमारी सरकार अब इन सभी बच्चों के लिए वन क्लास, वन चैनल के कार्यक्रम को 12 चैनल से बड़ाकर 200 टीवी चैनल तक पहुंचाया जाएगा। ये एक सराहनीय पहल है। उन्होंने गंगा नदी के किनारे पाच किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने को कृषि सेक्टर में बड़ा कदम बताया। कहा कि इससे रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल घटेगा, जिससे किसानों की जेब पर बोझ कम होगा। साथ ही समाज में लोग रासायनिक उर्वरक रहित खाद्य सामग्री का सेवन कर स्वस्थ रहेंगे। भारी उद्योग मंत्रालय के लिए इस बजट में बैटरी स्वैपिंग फैसिलिटी को बढ़ावा देने पर ध्यान दिया हैं। इससे चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने में सरकार निजी क्षेत्र की भूमिका सुनिश्चित करेगी। बताया कि देश में पेट्रोल और डीजल के आयात व्यय को घटाने के साथ ही ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने लिए सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर बड़ा लक्ष्य रखा है। इलेक्ट्रिक व्हीकल लोग ज्यादा से ज्यादा अपनाएं इसके लिए सरकार ईवी की खरीद पर फेम-2 के तहत भारी सब्सिडी भी देती है। मुझे आशा है की इस मोदी सरकार के इस बजट से देश को नयी दिशा मिलेगी और भारत विश्व एवं मज़बूत अर्थव्यवस्था का राष्ट्र बनेगा।