Young Writer, चंदौली। बबुरी क्षेत्र पंचायत सदस्य तलहा अंसारी के आवास पर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस दौरान सपाइयों ने केक काटा और एक-दूसरे का मुंह मीठाकर खुशी का इजहार किया। साथ ही उनके दीर्घायु व स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान तलहा अंसारी ने कहा कि आजम खान ने राजनीतिक में आने के बाद मुस्लिमों के साथ ही कमजोर वर्ग के हितों के लिए कई ऐतिहासिक काम किया। उन्होंने शिक्षा को आमजन तक पहुंचाने के लिए जौहर यूनिवर्सिटी की स्थापना की। रामपुर में उनके द्वारा किए गए कार्य जनहित के प्रति उनके समर्पण का जीता उदाहरण है। दिलीप पासवान ने कहा कि राजनैतिक द्वैष के कारण आजम खान को सरकार झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल में रखकर प्रताड़ित कर रही है। यह सरकारी की तानाशाही है। बावजूद इसके आजम खान ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। इस अवसर पर लल्लू बियार, अरविंद पासवान, सुजीत कनौजिया, राकेश यादव, अरुण पासवान, सलीम, रफीक, स्वाले, मेराज, सूफियान आदि मौजूद रहे।