12.6 C
New York
Thursday, March 20, 2025

Buy now

चंदौली जिले में एक बार फिर बसपा की कमान संभालेंगे घनश्याम प्रधान

- Advertisement -

बसपा ने सर्वसमाज के हितों को दी प्राथमिकताः घनश्याम
चंदौली।
आगामी चुनावों को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी अभी से अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देने में जुट गयी है। बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए नए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के दिशा-निर्देश से अवगत कराया। साथ ही पार्टी के नीति-नियम व सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करने की नसीहत दी। कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने सर्व समाज के हितों को हमेशा प्राथमिकता दी है। ऐसे में बसपा की विचारधारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक लेकर जाना होगा। साथ ही भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को भी उजागर करने का काम हम सभी को मिलकर करने की जरूरत है।

इस क्रम में बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने होरीलाल पाल को जिला महासचिव का दायित्व सौंपा है, वहीं जिला उपाध्यक्ष का दायित्व राजन खान के पास होगा। इसके अतिरिक्त राजेश मास्टर को जिला सचिव, मनोज उपाध्याय को जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में फूलचंद प्रसाद व मुरलीधर को नामित किया गया है। वहीं जिला बीभीएफ संयोजक रमेश धक्काड़ी व जिला बामसेफ संयोजक पंकज कुमार को बनाया है। उन्होंने नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए खुशी जाहिर की और उम्मीद जताई कि सभी नए पदाधिकारी संगठन के भरोसे पर खरा उतरने का काम करेंगे, ताकि बहुजन समाज पार्टी को आगे आने वाले दिनों में राजनीतिक शिखर पर पहुंचाने का सपना पूरा हो सके। कहा कि बसपा में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर व कांशीराम की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया है और हम सभी मिलकर आगे भी इसे बढ़ाने का काम पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ करेंगे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights