Young Writer, चंदौली। मुगलसराय विधानसभा इस वक्त सुर्खियों में है। इसकी एकमात्र वजह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चयन ही है। बात करें नामांकन की तो बुधवार को अपने अवसान की ओर बढ़ रहे नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुगलसराय विधानसभा से बसपा प्रत्याशी इरशाद अहमद के साथ-साथ भाजपा के रमेश जायसवाल, वीआईपी से शैलेश कुमार विशाल, मौलिक अधिकार पार्टी से बृजेश शर्मा, निर्दल उम्मीदवार आजाद अली के साथ ही ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से राजू प्रसाद प्रजापति ने नामांकन दाखिल किया। राजू प्रसाद प्रजापति के नामांकन की खबरें उस वक्त सुर्खियों में आ गयी, जब नामांकन समाप्त होने के बाद सूचना विभाग की ओर से मुगलसराय विधानसभा से सुभासपा प्रत्याशी राजू प्रसाद प्रजापति का नामांकन की पुष्टि की गयी। ऐसे में चर्चाएं जोरों पर रही कि गठबंधन में जहां एक तरफ सपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया‚ वहीं गठबंधन के साथी ने अपना प्रत्याशी मुगलसराय से उतार दिया है‚ जो निश्चित रूप से मुगलसराय के चुनावी समीकरण को प्रभावित करेगा।

विदित हो कि समाजवादी पार्टी ने मुगलसराय से अभी नामांकन नहीं किया है। बावजूद इसके समाजवादी पार्टी से छह लोगों ने नामांकन लिया है, जिसमें पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, महेश जायसवाल, सिद्धांत जायसवाल, सुनील कुमार, बब्बन चौहान छविनाथ चौहान ने नामांकन पत्र ले लिया है, लेकिन समाजवादी पार्टी से अभी तक अधिकृत घोषणा नहीं की गयी, जबकि बुधवार को नामांकन प्रक्रिया भी मुकम्मल हो गयी। अब नामांकन के लिए केवल गुरुवार का वक्त बचा है। बुधवार को नामांकन के आंकड़ों पर गौर करे तो मुगलसराय विधानसभा से कई प्रमुख प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें सुभासपा प्रत्याशी राजू प्रसाद प्रजापति का नामांकन चर्चाओं में रहा। एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी नहीं उतारा गया। ऐसे में सुभासपा प्रत्याशी के मुगलसराय ने नामांकन कर दिया गया। जैसे ही इसकी जानकारी समाजवादियों को हुई उन्होंने लखनऊ स्थित अपने राजनीतिक सूत्रों को फोन घनघनाना शुरू कर दिया। फिलहाल यह चर्चा और कोलाहल का विषय बना हुआ, जिस पर समाजवादी पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के घोषणा के साथ ही विराम लग पाएगा। इस बाबत प्रत्याशी राजू प्रसाद प्रजापति ने बताया कि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के निर्देश पर नामांकन किया गया है। गठबंधन के बाबत कुछ भी कहने पर इन्कार कर दिया। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझ पर भरोसा जताया है उस भराेसे को मजबूत करने के लिए मुगलसराय से पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा।