गांधीनगर वार्ड में नमामि गंगे के जिला संयोजक का हुआ स्वागत
Young Writer, चंदौली। सुजीत सिंह को नमामि गंगे का जिला संयोजक बनाए जाने पर मंगलवार को गांधीनगर वार्ड में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार जायसवाल के नेतृत्व में भाजपाईयों व व्यापारियों ने वार्ड स्थित सुजीत सिंह के आवास पर पहुंचकर माल्यार्पण करने के साथ ही अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न भेंट कर नयी जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।
इस दौरान अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि भाजपा अपने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को उचित प्रतिनिधित्व देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम करती है। भाजपा ने हमेशा सभी वर्ग व सभी समाज के लोगों का सम्मान किया है। यही वजह है कि भाजपा ने सबका साथ और सबका विकास का नारा दिया। जिसे अपने कामकाज की बदौलत बेहतर बनाकर सबका साथ और सबका विकास के साथ सबका विश्वास जोड़कर पार्टी की नीतियों को समाज के अंतिम व्यक्तित्व तक पहुंचाने का काम किया। सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की विचारधारा को आत्मसात करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए काम कर रही है। कहा कि सरकार ने गरीबों को आवास, शौचालय व पेंशन आदि देकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का काम किया है। इसके अलावा नौजवानों को प्रशिक्षित कर कुशल बनाने की दिशा में काम कर रही है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनकर, डा. विवेक सिंह, संजय जायसवाल, आसिफ अंसारी, संदीप अग्रहरी, अभिषेक जायसवाल आदि उपस्थित रहे।