चंदौली। कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को आजाद भारत का ऐतिहासिक करार दिया। कहा कि राहुल गांधी के साथ यात्रा में 120 किमी चलने के बाद यात्रा के उत्साह व उसके उद्देश्य को अंगीकार का जनपद लौटा हूं।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने कई तपस्या से अपने व्यक्तित्व को निखारने के साथ ही पार्टी में नई ऊर्जा व जान फूंकने का काम किया है। आज कांग्रेस नए तेवर व कलेवर में नजर आ रही है। कहा कि कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के तपस्या से तपकर चंदौली कांग्रेस भी अब नए रंग-रूप में दिखेगी। संगठन को नए सिरे से सींचा जाएगा, ताकि कांग्रेस की जमीन चंदौली में मजबूत हो। आगे आने वाले चुनावों में जन समर्थन को प्राप्त करना पार्टी की प्राथमिकता होगी। इसके लिए देश में चल रहे झूठ व नफरत को दरकिनार कर स्नेह व प्रेम को प्रचारित व प्रसारित किया जाएगा। चट्टी-चौराहों पर प्रेम व आपसी सौहार्द व टूटे व बिखरे हुए समाज को जोड़ने की मुहिम होगी। बताया कि वह राहुल गांधी के साथ नई दिल्ली के लोनी बॉर्डर उत्तर प्रदेश से बागपत, बरौत,एलम, कैराना शामली होते हुए हरियाणा के पानीपत तक 120 किमी साथ चलने का शानदार अनुभव रहा।