6.5 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

मनोज का दावा‚ धानापुर इलाके में दूर होगी कटान की समस्या

- Advertisement -

सपा सरकार में बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा को बंदोबस्तः मनोज डब्लू

Young Writer, धानापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सपा के सैयदराजा उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह डब्लू मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने हिंगुत्तरगढ़, बुढेपुर और खोर गांव में संवाद स्थापित कर लोगों से समाजवादी पार्टी के हक में मतदान का आह्वान किया। उन्होंने क्षेत्र के गंगा कटान की समस्या को दूर नहीं कर पाने के मलाल को भी खुले मन से जनता के बीच रखा और भरोसा दिया कि अबकी बार धानापुर इलाके में कटान की समस्या को दूर किया जाएगा। साथ ही माधोपुर में कृषि विश्वविद्यालय बनाने के वादे को दोहराया। सैयदराजा की जनता के प्रति अपनी जवाबदेही और प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा को अहम मुद्दा करार दिया।

इस दौरान उन्होंने गांव के एक-एक शख्स के सीधा संवाद किया और उनसे अपनी बातें कही और उनकी बातों को सुना। कहा कि यह चुनाव आम आदमी की अस्मिता, अतित्व का है, जिसे आम आदमी लड़ रहा है। यह चुनाव उन गरीब लोगों को 300 यूनिट बिजली, पेंशन और लोहिया आवास के मुद्दे का सवाल है। युवाओं के रोजगार और शहीदी धरती धानापुर के युवाओं के सेना भर्ती का सवाल है, जिसका जवाब मार्च में सरकार बनने के बाद अप्रैल में सेनाभर्ती का आयोजन कराकर दिया जाएगा। जिनको अपना पांच साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करना चाहिए, वे लोग आज विपक्ष में जनसेवा करने वालों के सवाल करके अपनी अक्षमता को प्रदर्शित कर रहे हैं। कहा कि भाजपा ने पांच साल तक सिर्फ समाज और देश को तोड़ने का काम किया हैं। इनके पास न तो विकास का विजन है और ना ही जन कल्याण के प्रति इनकी कोई निष्ठा और आस्था नहीं है। इन्होंने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त कर यह भरोसा दिया कि वह उनके अपने हैं और यही पले बढ़े हैं और जीवन के अन्तिम क्षण तक अपनी मिट्टी और अपने लोगों के प्रति समर्पित रहेंगे। लिहाजा राजनीति के मुसाफिरों से सावधान रहें, जो कभी इधर तो कभी उधर अपने निजी स्वार्थ के लिए भ्रमणशील रहते हैं। उन्होंने नौबतपुर में मेडिकल कॉलेज को भव्यता प्रदान करने के साथ ही माधोपुर में कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने की बात कही। यह भी कहा कि गांवों का सर्वांगीण विकास भी सपा सरकार में किया जाएगा। इस दौरान गुरु प्रकाश यादव, रमेश सिंह यादव, दीपक सिंह, शशिकान्त मौर्य, पंकज राम, मुन्ना लाल गुप्ता, संदीप सिंह, रमेश सिंह, राजन सिंह, नवनीत सिंह, संजय सिंह, धनेश प्रजापति, अश्वनी सिंह, बृजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights