36.7 C
Chandauli
Sunday, July 6, 2025

Buy now

महेंद्रनाथ पांडेय ने उद्घाटित किया टिकट काउंटर,युवा संसद को भी किया सम्बोधित

- Advertisement -

.
डीडीयू नगर। सांसद केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय ने गुरुवार को नगर में आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट प्रणाली का उद्घाटन किया एवं टिकट खरीद कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज से यह टिकट प्रणाली शुरू हो गया। जाम के झाम के वजह से बहुत लोगों को टिकट खिड़की तक पहुंचाने के बाद भी ट्रेन छूट जाती थी और यात्री बिना यात्रा किए ही निराश होकर घर को लौट जाते रहे थे। आज इस टिकट प्रणाली के चालू हो जाने के वजह से अब यात्रियों की यात्रा मंगलमय हो जायेगी। आज इस सुविधा को चालू होने से हमको एक बात खुशी हो रही है कि इसका लाभ चकिया के साथ साथ मिर्जापुर व सोनभद्र जिले के भी यात्री लाभान्वित होंगे और दीनदयाल नगर दक्षिण तरफ की जनता आराम से समय पर पहुंचकर लाभ उठाएगी।

दुसरी तरफ केंद्रीय विद्यालय रेलवे में दो दिन चलने वाली युवा संसद प्रतियोगिता समारोह कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सदन कार्यवाही पर चर्चा की एवं युवा सदन के कार्यवाही को भी देखा और कहा कि आज का यह सदन युवाओं को 2047 का विकसित भारत चलाने का अवसर प्रदान करेगा। इस प्रतियोगिता समारोह कार्यक्रम का निर्णायक मंडल पूरे दो दिनों तक का कार्यक्रम सुचारू रूप से चलायेगा और प्रतिभागियों का जजमेंट देगा। इस जजमेंट श्रेणी में पूर्व सांसद बांदा चित्रकूट भैरो प्रसाद मिश्र ने भी अपना समय दिया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights