Young Writer, चंदौली। नियामताबाद ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा घूरो व नरैना में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने विधायक निधि से 20 लाख की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास स्थानीय ग्रामीणों के हाथों करवाया। इससे गदगद ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार कोई ऐसा विधायक आया है जो स्वयं सड़कों का शिलान्यास ना कर स्थानीय बुजुर्गों से करवा रहा है यह हम सभी गांववासियों का सम्मान है।
इसी कड़ी में विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दिया जाएगा। धान क्रय केंद्र का मामला हो या फिर गेहूं की सिंचाई का मामला हो। या फिर सड़क और नाली का मामला हो धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। जनता की मांग पर उनकी सुविधा व सहूलियत को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर से बजट लाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर घूरो ग्राम प्रधान रमेश सोनकर, नरैना के ग्राम प्रधान गुलाब बिंद, प्रधान चंद्रमा यादव, महेंद्र माही, सुनील चैहान उपस्थित रहे।