34.5 C
Chandauli
Saturday, July 5, 2025

Buy now

राजभर समाज के साथ कपट कर रहे ओमप्रकाश राजभरः अनिल राजभर

- Advertisement -

बोले‚ ओमप्रकाश राजभर को समाज नहीं बेटे व परिवार को विधायक व मंत्री बनाने की है चिंता

Young Writer, बबुरी। स्थानीय अशोक इंटर कालेज के खेल प्रांगण में सोमवार की दोपहर महाराजा सुहेलदेव तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें महाराज सुहेलदेव तथा मंगल बियार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने महाराजा सुहेलदेव तथा मंगल बियार के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि स्वतंत्रता की लडाई में पिछड़े समाज का भी योगदान अविस्मरणीय है। मंगल बियार का बलिदान यह दर्शाने के लिए पर्याप्त है। इसलिए उनके नाम पर चंदौली की धरती पर बहुत ही जल्दी एक स्मारक का निर्माण किया जाएगा, ताकि लोगों को यह सदैव स्मरण रहे कि पिछड़ा समाज भी आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसा। कहा कि राजभर समाज का असलम राजभर महाराजा सुहेलदेव के नाम पर पार्टी बनाकर राजभर समाज के लोगों के साथ कपट कर रहा है। वह स्वयं तथा अपने परिवार के लोगों को विधायक मंत्री बनाने के लिए ही संघर्ष कर रहा है। कहा कि बसपा शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने अपने समाज के सैकड़ों लोगों की मूर्तियों को लखनऊ में बनवाया, लेकिन जब राजभर समाज के लोगों ने उनसे राजा सुहेलदेव की प्रतिमा लगाने की अपेक्षा की, तब इसके लिए सोचना भी उचित नहीं समझा। सभी राजनीतिक दलों ने पिछड़े, अति पिछड़े तथा राजभर बियार समाज के लोगों को केवल मतदान की वस्तु समझा है, लेकिन उनके बच्चों के विकास और समाज के विकास के लिए कभी भी गंभीरता से विचार नहीं किया। इस अवसर पर आयोजक शिव मंगल बियार, विधायक रमेश जायसवाल, पूर्व विधायक साधना सिंह, सुरेंद्र सिंह, शिवपूजन राम, राम जतन बियार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights