जयंती पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी
Young Writer, चंदौली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती शनिवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गयी। इस अवसर पर भाजपा कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर भाजपाइयों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही उनके योगदान को याद किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि 25 दिसंबर 1924 के दिन पंडित अटल बिहारी वाजपेई जन्म हुआ था। वे हमेशा देश हित की बात सोचते थे। उनका पूरा जीवन देश और समाज के लिए रहा। भाजपा 2014 से उनके जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाती आ रही है। पार्टी उनके बताए मार्गदर्शन में ही आज देश में विकास व जनकल्याण के कार्यों को बुलंदी देने में पूरी शिद्दत के साथ जुटी है। राष्ट्र की सुरक्षा के साथ ही समृद्धि के लिए भाजपा ने कई साहसिक व ऐतिहासिक फैसले लिए, जिससे देश में सुधार व बदलाव नजर आ रहा है। इस दौरान वहां मौजूद एक-एक भाजपाइयों ने बारी-बारी से स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उमाशंकर सिंह, शशिशकर सिंह, जैनेंद्र कुमार, हरिवंश उपाध्याय, शिवराज सिंह, सुरेश मौर्य, राकेश मिश्रा, अनिल सिंह, पंकज मिश्रा, रवि शर्मा आदि उपस्थित थे।