चंदौली में बढ़ते अपराध पर बसपा ने जताई चिंता, साधा निशाना
Young Writer, चंदौली। मुगलसराय के दवा व्यापारी रोहिताश पाल की हुई हत्या की घटना को बसपा सुप्रीमो मायावती ने संज्ञान में लिया है। उक्त प्रकरण में पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय दिलाने के लिए बसपा चंदौली जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान व मंडल प्रभारी डा. विनोद के नेतृत्व में एसपी आदित्य लांग्हे से मुलाकात की। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी और कठोर कानूनी कार्यवाही किए जाने मांग की और पत्रक सौंपा। साथ ही पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने बताया कि दवा व्यापारी रोहिताश पाल की हत्या की घटना को बसपा शीर्ष नेतृत्व ने संज्ञान में लिया है। पार्टी अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल 23 नवंबर को जनपद दौरे पर आ रहे हैं जो दवा व्यापारी रोहिताश पाल के परिजनों से मुलाकात करेंगे। परिवार को ढांढस बंधाने के साथ ही अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेंगे। साथ ही घटना को लेकर पुलिस-प्रशासन से परिवार को न्याय दिलाने के मुद्दे पर भी बात होगी। कहा कि जनपद चंदौली में बढ़ते अपराध से लोगों में दहशत कायम है। जिस तरह से डीडीयू नगर के अतिव्यस्त इलाके में गोली मारकर रोहिताश पाल की हत्या की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया उससे व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है। ऐसी घटनाएं पुलिस की लापरवाही प्रदर्शित होती है। बसपा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी और त्वरित न्याय की मांग करती है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना होने पाए। इस अवसर पर मंडल प्रभारी डा. विनाद, सत्येंद्र मौर्या, उमापति, शशि कुमार, तिलकधारी बिंद, होरीलाल पाल, विनोद प्रधान, फूलचंद राम, संतोष भारती, महेंद्र चौहान, केशव कुमार, अमरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

