Young Writer, चंदौली। मजदूर दिवस पर सोमवार को भाकपा माले ने चकिया के गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन व जुलूस निकाला। इस दौरान केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि मोदी सरकार लगातार मजदूर अधिकारों में लगातार कटौती करने का काम कर रही है। जिसके खिलाफ वामपंथी ताकतें संघर्ष तेज करेंगी। उक्त बातें आज मजदूर दिवस के अवसर पर वामपंथी नेताओं ने कही।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान दौर की डबल इंजन की सरकार मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान सबके अधिकारों में कटौती कर रही है और जब लोग आवाज उठा रहे हैं तो उनकी आवाजों को बंद करने के लिए दमन का सहारा ले रही है। दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों के न्याय के लिए आवाज उठा रहे लखनऊ में आइसा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया जो उनके दमनकारी चरित्र को उजागर करता है। सभा शुरू होने से पहले वामपंथी कार्यकर्ता 1 मई मजदूर दिवस विभिन्न मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए चकिया स्थित काली पोखरे से जुलूस निकाल चकिया के तमाम गलियों से होते हुए गांधी पार्क पहुंचे।