Young Writer, धानापुर। पड़ोसी मूल्क पाकिस्तान में जहां आज का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाता है वहीं भारत इस दिन को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मना रहा है। इसी क्रम में रविवार को शहीद स्मारक पार्क से भाजपाइयों ने मौन जुलूस निकाला। मौन जुलूस का नेतृत्व कर रहे भाजपा के जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल ने जुलूस के बाद कहा कि 14 अगस्त 1947 का दिन भुलाया नहीं जा सकता। इस दिन जहां 200 साल की ब्रिटिश गुलामी के बाद भारत आजाद हो रहा था तो वहीं इस देश के दो टुकड़े भी होने जा रहे थे। भारत के लिए यह दिन किसी विभीषिका से कम नहीं रहा। भारत इस दिन को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस‘ के रूप में मनाता है। इस दौरान सत्यवान मौर्या, अरविंद मिश्रा, प्रदीप सिंह, सुरेश मौर्या, रमेश द्विवेदी, विपिन प्रताप रस्तोगी, शैलेश चंद यादव, मनोज गुप्ता, बृजेश यादव, संतोष सिंह, राजू सिंह, श्यामलाल बर्मन, गुड्डू गिरी फौजी आदि लोग मौजूद रहे।