Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने अहिकौरा में जन चौपाल लगाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आह्वान किया कि अबकी बार आपको धोखे में रखकर वोट की खरीद-फरोख्त करने वालों से सतर्क रहे। जाति-धर्म की बातों को नजरअंदाज कर अबकी बार वोट समाजवादी पेंशन, 300 यूनिट फ्री बिजली और विकास के मुद्दे पर करें। कहा कि जो लोग अपने वोट को खरीदने का दावा कर रहे हैं उन्हें सत्ता से दूर करके उनके हौसले व दावे को जमींदोज कर दें। आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में आपको अपने मत की ताकत का ऐहसास कराएं और यह बताने का काम करें कि आज भी इसे देश की जनता ही अपनी शासक है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही अप्रैल में सेना भर्ती कराने के दावे को पूरा किया जाएगा। क्योंकि यह नौजवानों के लिए बहुत जरूरी है यदि आवाजापुर में सेना भर्ती नहीं हुई तो जनपद के हजारों युवाओं का हौसला टूट जाएगा। देश सेवा का उनका जज्बा हताशा व निराशा में बदल जाएगी। लिहाजा यह मेरी व सपा सरकार की प्राथमिकता में होगा। इसके अलावा भदाहूं की तरह अहिकौरा को लोहिया गांव घोषित करार नाली, सड़क व पक्के मकान का गरीबों का सामना पूरा करने का काम होगा। कहा कि यह सबकुछ तभी संभव होगा, जब सैयदराजा विधानसभा की जनता सारे दावों व समीकरणों के इतर निर्भिक व बेखौफ होकर मतदान करें। कहा कि चुनाव के दिनों में आपको लुभाने व डराने का काम होगा। आपके मत के अधिकार की भी खरीद-फरोख्त होगी, लिहाजा सतर्क रहे। अपने मत व उसके अधिकार की सुरक्षा करें और किसी के बहकावे में ना आकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में अपना योगदान दें, ताकि चंदौली व सैयदराजा के विकास के सपनों को पंख लग सके। इस मौके पर बाबूलाल तिवारी, हरिशंकर तिवारी, सियाराम तिवारी, मुन्ना तिवारी, राम अवध पाण्डेय, जानकी उपाध्याय, प्रेम कुमारी तिवारी, अमरनाथ राम, मुकेश पासवान, कैलाश राम, छोटे यादव, गणेश गुप्ता, रमेश यादव बबलू आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता रामजन्म यादव व संचालन सुरेश यादव ने किया।