Young Writer, चंदौली। वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजय केशरी बुधवार को जनपद दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जगदीशसराय में व्यापारियों संग बैठक की। इस दौरान आठ जनवरी को कानपुर में होने वाली व्यापारी एकता रैली को लेकर स्थानीय व्यापारियों के साथ विचार-विमर्श किया। कहा कि उक्त रैली में प्रदेश के व्यापारियों का राजनीतिक भविष्य तय होगा। सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। उनके साथ प्रस्तावित वार्ता में व्यापारियों को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देकर उचित भागीदारी देने जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बात होगी।
उन्होंने कहा कि जनपद के चार विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव-2022 में सकलडीहा व मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र से व्यापारियों को टिकट मिलने की उम्मीद है। इस उम्मीद को बल प्रदान करने के लिए व्यापार एकता रैली में सतत् प्रयास होगा। कहा कि व्यापारी से आशय उसकी जाति-बिरादरी से न होकर, बल्कि उसके कर्म से है। यानी किसी भी जाति-बिरादरी का व्यक्ति जो व्यापार करता है उसके हक व संरक्षण की बात हो। ऐसे व्यक्ति को भाजपा से टिकट दिलाकर उसे विधानसभा भेजने की भूमिका बनाई जा रही है। कहा कि व्यापारियों का भविष्य सुरक्षित हो और उन्हें सामाजिक व प्रशासनिक सुरक्षा मिले यही हमारी प्राथमिकता है। इन्हीं प्राथमिकताओं को मूर्त रूप देने के लिए आगामी आठ जनवरी को कानपुर में व्यापारी एकता रैली बुलाई गयी है, ताकि विभिन्न मंच व राजनीतिक दलों में बिखरे पड़े व्यापारियों को एक मंच पर लाकर व्यापारियों को संबल प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर डा. केएन पांडेय, संतोष गुप्ता, हरिश्चंद्र अग्रहरि, प्रदीप गुप्ता, डा.महेंद्र पांडेय, रामअशीष आदि उपस्थित रहे।