तीन करोड़ की लागत से बनेगा मुख्य मार्ग व संवरेगी गलियां
Young Writer, चंदौली। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह के प्रयास से जल्द ही शहाबगंज का कायाकल्प होगा। उनके प्रयास से तीन करोड़ की लागत से कस्बा के मुख्य मार्ग व गलियों का कायाकल्प होगा। उक्त कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग ने कार्य की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही 42 लाख रुपया रिलीज़ भी कर दिया है। कार्य की स्वीकृति होने से कस्बावासी गदगद हैं।
इस बाबत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कस्बावासियों व ग्रामीणों द्वारा विकास संबंधित कई प्रस्ताव दिए गए थे, जिन्हें एक-एक कर पूरा करने का प्रयास तेजी से हो रहा है। शहाबगंज कस्बे में हो रहा विकास कार्य उसी कड़ी का एक छोटा सा हिस्सा है। जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत द्वारा विकास क्षेत्र के विभिन्न गांवों में करोड़ों रुपए का कार्य शुरू भी हो चुका है। जल्द ही लोक निर्माण विभाग द्वारा कस्बा के मुख्य बाजार साहनी बस्ती, जायसवाल बस्ती होते हुए मुख्य सड़क तक सीसी रोड, नाली व पक्की सड़क का निर्माण लगभग तीन करोड़ रुपए से कराई जाएगी। इसके अलावा बड़गांवा गांव में लगभग पांच करोड़, ठेकहां गांव में पांच करोड़, खिलची-परवन्दापुर में पांच करोड़ व डुमरी गांव में लगभग ढाई करोड़ रुपए की लागत से सीसी रोड, नाली व पक्की सड़क का कार्य कराया जाएगा। इन गांवों में भी पैसा रिलीज़ हो गया है। शनिवार को जैसे ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्य की स्वीकृति व पैसा रिलीज़ होने की जानकारी दी सम्बंधित गांवों के साथ ही कस्बा में हर्ष व्याप्त हो गया। कस्बा के अरविंद जायसवाल, मनोज जायसवाल, मुकेश सेठ, अंजनी जायसवाल, सुधीर जायसवाल, प्रधान गुलफाम अहमद, सजाउद्दीन ने खुशी जाहिर की है।