Young Writer, धानापुर। सैयदराजा के पूर्व विधायक व सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू ने अबकी बार अपने चुनाव प्रचार को गति देने के लिए शहीदी धरती धानापुर को चुका है। उन्होंने अपना केंद्रीय कार्यालय धानापुर कस्बे में स्थापित किया। उन्होंने अपने कार्यालय का उद्घाटन मासूम उमैर पठान के हाथों कराया। साथ ही बड़े बजुर्गों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रामजन्म यादव से आशीर्वाद कर चुनाव और चुनाव अपना अपना सानिध्य बनाए रखने गुजारिश की। साथ ही अपने राजनीतिक गुरु स्वर्गीय जमील खान जिद्दी को भी याद किया। साथ ही कार्यालय उद्घाटन के उपरांत पैदल ही शहीद स्मारक स्थल पहुंचे और वहां शहीदों के सम्मान में शीश नवाया और अपने संघर्ष को शहीदी धरती धानापुर को समर्पित कर दिया।

इस दौरान जन-जन का आह्वान किया कि सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के एक-एक आवाम को अखिलेश यादव व मनोज डब्लू बनकर चुनाव लड़ना है और इसे जीत के मुकाम तक ले जाना है क्योंकि यह चुनाव सैयदराजा और यहां निवासरत एक-एक व्यक्तित्व के अस्तित्व की लड़ाई है। कहा कि ऐसे विधायक को अब बदलने की जरूरत है जो समय-समय पर दल के साथ-साथ विधानसभा बदलते हैं। ऐसे लोग अवसरवादी है, जो अपने मतलब व मकसद तलाशते हैं। इसके बाद उन्होंने संक्षिप्त कार्यशाला में एक-एक समाजवादियों को प्रशिक्षित किया। कहा कि यहां जो बातें कही जा रही है वह गंभीर है लिहाजा उसे गंभीरता से सुने और गांवों में उसे सुनाने व बताने का काम करें। गांवों में बात डिबेट हो तो नारे नहीं, अपनी मजबूत बातें तर्क एवं तथ्यों के आधार पर करें। जनता को जागरूक करने के साथ-साथ उनके बीच भ्रम व अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दें। आवाजापुर में सैयदराजा विधायक बाउंड्रीवाल नहीं करा पाए, लेकिन सपा की सरकार बनते ही वहां सेना भर्ती कराने का काम किया जाएगा।
सपा सरकार ने गरीब महिलाओं के आत्मसम्मान को मजबूत करने के लिए समाजवादी पेंशन योजना के तहत सम्मानजनक राशि पहुंचाने का काम किया है। इसके अलावा किसानों के लिए मुफ्त यूरिया व डीएपी देने की योजना किसानों के हित में है। लिहाजा किसानों को थार चढ़ाने वाले नहीं, बल्कि किसानों के हक में काम करने वाले नेता व दल को चुने हैं। कहा कि पिछली सपा सरकार में मेरे द्वारा विधानसभा में 10 पावर हाउस स्थापित किए गए। जनता ने अपनी लड़ाई जीत ली तो आगे आने वाले पांच साल सैयदराजा के लिए स्वर्णिम काल होंगे। इसके साथ ही उन्होंने नौबतपुर में मेडिकल कालेज निर्माण की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और माधापुर में कृषि विश्वविद्यालय बनाने का मजबूत भरोसा दिया। इस अवसर पर गुरु प्रकाश यादव, विमल कुमार बिन्द, रमेश यादव, अंजनी सिंह, रामचंद्र बिन्द, लालता प्रसाद कन्नौजिया, दया यादव, अशोक मौर्या, प्रशांत सिंह, अखिलेश सिंह, संतोष उपाध्याय, रामधनी यादव, मुलायम यादव, रामदुलारे कनौजिया, अनिल यादव, सोनू सिंह, गुड्डू सिंह, परवेज खान,संदीप गुप्ता राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा,रमेश यादव बबलू आदि उपस्थित रहे।
