शिक्षकों ने लेखा अधिकारी को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन
चंदौली। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाइस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने नई पेंशन स्कीम के विरोध के साथ ही पुरानी पेंशन की बहाली के समर्थन में आवाज बुलंद की। वहीं शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में लेखाधिकारी को मुख्यमंत्री को ज्ञापित पत्रक सौंपा। साथ ही सरकार को अल्टीमेटम देते हुए आगाह किया। कहा कि जल्द मांगे पूरी न होने पर अगला प्रदर्शन लखनऊ में करते हुए विधानसभा घेरने का काम जाएगा। सरकार की थोपे गए एनपीएस स्कीम को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि पिछले दिनों शासन की एक तरफ आदेश जारी किया गया था कि जो भी शिक्षक बिना प्रान आवंटन और एनपीएस नहीं कटवाएंगे। उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा। इसके विरोध में हम लोगों ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक सौंपते हुए शिक्षकों ने अपनी मंशा से अवगत कराया था। साथ ही चेताया कि मांगे न माने जाने पर आंदोलन को बाध्य होंगे, लेकिन हमारी मांगों पर सरकार ने कोई विचार नहीं किया। महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों पर जबरदस्ती एनपीएस न थोपे जाने की मांग की गई। सरकार अगर हमारी मांगों पर तत्काल विचार नहीं किया तो अगला आंदोलन उग्र होगा। इसके लिए शासन और प्रशासन जिम्मेदार होगा।इस दौरान अरविंद सिंह, हैदर अली खां, फाफा साहब भारती, अरुण रत्नाकर, राकेश गुप्ता, अमरनाथ डूबे, प्रमोद कुमार, मिलन जायसवाल, शशिकुमार, सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, संजय सिंह शक्ति, जय कुमार, नीरज, संजीत भारती, रामाशीष, रामविलास, योगेश सिंह, ओमप्रकाश, रोहित, प्रशांत, विकास, नीति चैरसिया, सुनीता तिवारी, हेमलता वर्मा, विनीत, राकेश राय आदि अन्य साथी उपस्थित रहे।

