सपा पिछडा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
Young Writer, कंदवा न्यूज। समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार बिंद का पई चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया। साथ ही समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं के इस निर्णय को सराहा। कहा कि डा.विरेंद्र बिंद पिछड़े समाज के लोगों के सुख-दुख में निरंतर भागीदार रहते हैं। उनकी सक्रियता के कारण पिछड़े समाज के लोग तेजी से समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं। डा. विरेंद्र कुमार बिंद को पुनः जिलाध्यक्ष बनाए जाने से संगठन को बल मिलेगा।
दरअसल सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा.विरेन्द्र बिंद कम्हरियां गांव में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पिछडा प्रकोष्ठ के चंदौली जिलाध्यक्ष का स्वागत-सम्मान किया। इस दौरान डा. विरेन्द्र कुमार बिंद से पिछड़े समाज के लोगों को शिक्षित व संगठित होने का आह्वान किया। कहा कि आगे आने वाली पीढ़ियों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दें, ताकि वे आगे चलकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के साथ ही परिवार, समाज व क्षेत्र का नाम रौशन कर सकें। कहा कि राजनीति, समाजसेवा का सशक्त माध्यम है। पढ़े-लिखे युवाओं को देश की सक्रिय राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए समाज का नेतृत्व करने के लिए आगे आना चाहिए। कहा कि सपा ने पिछड़े समाज के लोगों को उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने का काम किया है, जिससे आज पिछड़ा समाज यूपी में राजनीतिक रूप से समृद्ध होने की दिशा में अग्रसर है। इस दौरान रामबदन यादव, धीरेन्द्र यादव, दयाशंकर यादव, श्यामनारायन, रामधीन, परमेन्द्र, महेन्द्र, बृजेश, लालबहादुर, मंगला, मुकेश,राकेश सहित अन्य मौजूद रहे।