Young Writer, सैयदराजा। धानापुर विकासखंड स्थित मिर्जापुर ग्राम पंचायत में बुथ एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक हुई। सपा जिलाध्यक्ष सतनारायण राजभर कहा कि पार्टी के बुथ एवं सेक्टर प्रभारी मजबूत एवं ताकतवर इकाई होती है आप सबके बदौलत से केंद्र में बैठी हुई किसान मजदूर एवं युवा विरोधी सरकार को 2024 में केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेकने के लिए तैयार है।
मतदाता सूची जिला प्रभारी एवं सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष चंद्रभान यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से जनता में युवाओं में मजदूरों में गरीबों एवं किसानों मैं इस सरकार के प्रति भयंकर गुस्सा एवं आक्रोश व्याप्त है। यह सरकार झूठे एवं झूठे आश्वासन देकर सत्ता हासिल किया है। देश की जनता 2024 में केंद्र की गद्दी से देश के युवा किसान गरीब मजदूर सत्ता से हटाने के लिए बेचौन है कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए चंद्रभान यादव ने कहा कि सभी बूथों पर मजबूती के साथ छूटे हुए नामों को अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्य करें और सपा शासनकाल में हुए जनकल्याणकारी योजनाए का लोगों के बीच में जाकर प्रचार प्रसार करें। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह, रामजन्म यादव, आशू यादव, सीताराम प्रजापति, बुल्लू यादव, नवीन प्रजापति, मनसा यादव, राम विलास बिन्द, काशी यादव उपस्थित रहे। संचालन राजीव यादव ने किया।
-News Chandauli