चन्दौली। सैयदराजा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भीम बाबा मंदिर के प्रांगण में समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया था इसमें सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने भाग लिया इस दौरान उन्होंने जहाँ खिचड़ी का स्वाद चखा वही पतंगबाजी में भी हाथ आजमाया

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे विधायक सुशील सिंह ने कहा मकर संक्रान्ति पर आयोजत खिचड़ी भोज समाज में सामाजिक समरसता का भाव पैदा करता है । देश में स्वच्छ सरकार बने सबका साथ सबका विकास हो इसके लिए।डबल इंजन की सरकार लगातार प्रयाश कर रही ।हम धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करते हमारे लिए राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान चाहते थे सनातन धर्म के सभी त्योहारों का मूल आधार सामाजिक एकता का विकास है इस मौके पर इस मौके पर वीरेंद्र जायसवाल ,सरवन सिंह ,अक्षय सिंह संतोष सिंह, शंकर जायसवाल, मृत्युंजय सिंह ,पूनम चौहान जानकी देवी अमित अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

