Young Writer, चंदौली। सातवें चरण के चुनाव के मद्देनजर शनिवार को प्रचार का थम जाएगा। इसके पूर्व ही समाजवादी पार्टी ने अंतिम दिन प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने मुगलसराय प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव के समर्थन में चंदौली जिला मुख्यालय पर जनसम्पर्क किया। इस दौरान सपा लोहियावाहिनी उपाध्यक्ष दानिश इकबाल के साथ नगर के एक-एक दुकानों पर जाकर व्यापारियों व आम नागरिकों से मुलाकात की। उन्हें सपा सरकार के विजन व वोट देने के रिजन को बताया।
उन्होंने कहा कि गरीबों के आर्थिक बोझ को समाजवादी पार्टी की सरकार बांटने का काम करेगी। गरीब व अशक्त महिलाओं को समाजवादी पेंशन देकर उनका खोया हुआ सम्मान लौटाने के काम होगा। वहीं बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार के अवसर सृजित कर उन्हें आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने का काम करेगी। हर घर को सरकार 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार काम करेगी। साथ ही किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के सम्मान भी समाजवादी पार्टी करेगी। सरकार में वापसी के बाद किसान, नौजवान, व्यापारी व आम आदमी के जीवन को सरल व सहज बनाया जाएगा। बताया कि समाजवादी पार्टी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। चंदौली जिले को कलेक्ट्रेट देने के साथ ही कई पम्प कैनाल, पक्के पुल, स्कूल-कालेज की सौगात सपा सरकार की देन है। इसके पूर्व मनोज सिंह काका ने चंदौली नूर पैलेस से जनसम्पर्क कार्यक्रम शुरू हुआ और पुरानी बाजार होते हुए नगर के एक-एक कोने तक गए। उन्होंने आमजन से सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की बात कही। दानिश इकबाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी सर्वसमाज की पार्टी है। सपा ने हमेशा जाति-धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर जनता के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए काम किया है और अबकी बार जनता के भरोसे को कायम रखते हुए फिर से यूपी में सुशासन लाने जा रही है। कहा कि परिवर्तन की लहर में अपने वोट से भागीदार बने। इस अवसर पर अर्जुन अग्रहरि, दुर्गेश जायसवाल, गितेश यादव, शमीर, अजीज आदि उपस्थित रहे।