Young Writer, चंदौली। विभिन्न मुद्दों को लेकर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने जिलाधिकारी संजीव सिंह से मुलाकात की। इस दौरान धान खरीद व खाद की उपलब्धता से अपनी बात शुरू करने वाले पूर्व सांसद ने पुलिस लापरवाही व तानाशाही तक अपनी बात ले गए। उन्होंने सभी विषय बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए समस्याओं के निराकरण की प्रभावी पहल किए जाने की आवश्यकता जताई। कहा कि जिला प्रशासन सरेसर में रैक प्वाइंट बनाने का बंदोबस्त करे, ताकि खाद के उपलब्धता की पुरानी व लम्बी समस्या दूर हो सके।
उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के तमाम बड़े दावों के बाद भी जिले में किसानों से धान खरीद नहीं की जा रही है, जिससे किसान क्रय केंद्रों का चक्कर लगा रहे है। प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि चंदौली के किसी भी किसान का एक छटांग धान खरीद होने से न रह जाए। खाद की उपलब्धता नहीं होने से गेहूं की बोआई की तैयारियों में जुटा किसान हाल-परेशान है। सरेसर में खाद की रैक नहीं उतरी, बल्कि खाद वाराणसी के शिवपुर से आ रही है। कहा कि सीजन में किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ता है इसके स्थायी समाधान के लिए यह जरूरी है कि सरेसर में खाद रैक प्वांइट बनाया जाय। पिछली बार केवल जोर-शोर से प्रचार-प्रसार हुआ, जबकि आज भी खाद उतारने के लिए दूसरे जनपदों पर निर्भरता कायम है। इसके अलावा जनपद सड़कें जर्जर व क्षतिग्रस्त है, जिस पर गड्ढामुक्त सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है। अंत में उन्होंने पूर्व में हुए घटनाओं का भी जिक्र जिलाधिकारी से किया। कहा कि पुलिस की लापरवाही व तानाशाही से जनपद में बड़ी घटना हुई। उक्त प्रकरण में किसी भी समाजवादी नेता व कार्यकर्ता के साथ जुल्म-ज्यादती न हो इसका पुलिस-प्रशासन ध्यान रखे।

