Young Writer, कंदवा। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आह्वान पर इन दिनों जनपद के सपाई पार्टी ध्वज लगाने के मिशन पर है। इसी मिशन को मूर्त रूप देने के लिए सपा के पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डा. विरेंद्र बिंद ने सैयदराजा विधानसभा के बरहनी गांव में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी विचारधारा में आस्था रखने वाले ग्रामीणों को पार्टी का झंडा भेंट किया और जगह-जगह सपा समर्थकों के मकानों व प्रतिष्ठानों पर पार्टी ध्वज फहराकर सपा की जीत में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का वचन व संकल्प भी लिया।
कहा कि समाजवादी पार्टी सर्वसमाज की पार्टी है और इसकी जीत को सुनिश्चित करने के साथ सर्वसमाज का साथ व समर्थन जुटाने का काम किया जा रहा है। क्योंकि सर्वसमाज के समर्थन व साथ से ही सपा की जीत होगी। कहा कि सूबे में परिवर्तन की लहर चल रही है। क्योंकि भाजपा सरकार ने पिछले पांच साल में जनता की परेशानियों को बढ़ाने के साथ ही अतिपिछड़ों व दलितों के साथ-साथ किसानों व नौजवानों पर अत्याचार व उत्पीड़न करने का काम किया है, जिससे आम जनता में आक्रोश है। समाज में शांति‚ सद्भाव कायम करने के साथ ही शिक्षा व चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने के लिए समाजवादी पार्टी को एक बार फिर सत्ता में लौटने की जरूरत है। यह तभी संभव है जब सबका साथ समाजवादी पार्टी के साथ होगा। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष महेन्द्र कुमार यादव, धानापुर ब्लाक अध्यक्ष शम्भू बिंद आदि उपस्थित रहे।