26.9 C
Chandauli
Saturday, August 23, 2025

Buy now

सीएम योगी आदित्यनाथ से नहीं संभल रही प्रदेश व्यवस्थाएंः बाबूलाल यादव

- Advertisement -


यूपी टेट की परीक्षा रद्द खफा सपा छात्र सभा ने किया प्रदर्शन
Young Writer, चंदौली। समाजवादी छात्र सभा रविवार को भाजपा सरकार पर हमलावर रहा। यूपी टेट परीक्षा-2021 के प्रश्न-पत्र लीक होने से गुस्साए युवा सपाइयों ने महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव के नेतृत्व में जमा हुए। इस दौरान भाजपा सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि शासन की शिथिलता व लापरवाही के कारण आज यूपी के लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया है। पेपर लीक होने से परीक्षा का रद्द होना इस बात के संकेत है कि यूपी की सरकार से व्यवस्थाएं नहीं संभल पा रही है, लिहाजा सीएम को अपनी गद्दी स्वैच्छा से छोड़ देनी चाहिए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव ने कहा कि आज बड़े अरमानों के साथ महीनों की तपस्या के साथ जनपद के हजारों अभ्यर्थी यूपी टेट की परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे। कोई इस ठंड में 50 किलोमीटर की दूरी तय करके परीक्षा केंद्र पहुंचा था तो किसी ने परीक्षा देने के लिए पूरी रात स्टेशन या मुसाफिरखाने में गुजारी। लेकिन इनकी इस तपस्या पर सरकार की नाकामी भारी पड़ गयी है। कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर तनिक भी गंभीर नहीं है। सयुस महासचिव दिलीप पासवान ने कहा कि वाराणसी के सनबीम स्कूल में नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना होना शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को ऐसी घटना को अंजाम देने आरोपियों को शख्त से शख्त सजा दे, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो। कहा कि इलाहाबाद में दलित परिवार की हत्या यूपी पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती है। भाजपा सरकार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। आरोप लगाया कि सत्ता का संरक्षण प्राप्त गुंडे दलितों के विरूद्ध खुलेआम आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं और उन्हें दंडित करने की बजाय सत्ता में बैठे लोग बचाने का काम कर रहे हैं। ऐसी सरकार को दलित समाज आगामी विधानसभा चुनाव में कड़ा जवाब देने का काम करेगी। इस दौरान कुलदीप, संतोष, विरेंद्र, आशुतोष विश्वकर्मा, मुनिराज, राहुल, देवेश, चंद्रजीत, सोनू, अजय, मनदीप आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights