30.1 C
Chandauli
Friday, August 22, 2025

Buy now

सेवड़ी ग्राम सभा में नापी गई तालाब के लिए जमीन

- Advertisement -

Young Writer, चहनियां। उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा के निर्देश पर लेखपालों की चार सदस्यीय टीम ने सेवड़ी ग्राम सभा के हुदहुदीपुर गांव में तालाब के लिए जमीन का सर्वे व नापी किया। तालाब को अतिक्रमण मुक्त कर शीघ्र ही यहां तालाब खुदवाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने तालाबो के सुंदरीकरण व कब्जा मुक्त कराने का निर्देश जारी किया है। उपजिलाधिकारी सकलडीहा अजय कुमार मिश्रा के निर्देश पर लेखपालों अखिलेश, रामजन्म, विजय एवं सुनील की चार सदस्यी टीम ने ग्राम सभा सेवड़ी, हुदहुदीपुर गांव में तालाब के लिए जमीन का सर्वे किया व नापी किया। यहां पहले तालाब था जो अतिक्रमण के कारण पट गया है। आराजी नम्बर 240, रकबा 0.162, आराजी नम्बर 245, रकबा 0.445 हेक्टेयर जो माल कागजात में तालाब के खाते में दर्ज है व आराजी नम्बर 244मि., रकबा 0.359 हेक्टेयर माल कागजात भीटा के नाम से है। लेखपालों द्वारा जमीन का सर्वे होने के बाद तालाब की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का ग्रामीणों को हिदायत दी। ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा तालाब की जमीन पर जो अतिक्रमण किया गया था उसे जल्द खाली करने की हिदायत दे दी गयी है। जब तालाब का सर्वे हुआ तो उसी के पास लगभग दो से ढाई बीघा और जमीन पर कब्जा किया गया था। एक तरफ तालाब खुदवाकर सुंदरीकरण किया जायेगा तो दूसरी तरफ जो जमीन दो से ढाई बीघा मिला है उस पर कोई योजना लाकर ग्रामीणों के हित के सार्वजनिक बनाया जायेगा। इस दौरान प्रधान आशुतोष कुमार सिंह, राजीव त्रिपाठी, विश्व प्रताप सिंह, अजय कुमार, सचिव साहब, राममूरत यादव, जगरनाथ राय, पिंटू यादव, रामा यादव, राजू आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights