Young Writer, सैयदराजा। विधानसभा चुनाव-2022 मतदान के साथ ही मुकम्मल हो चुका है। हालांकि नतीजे अभी आने हैं, लेकिन भावी विधायक की भूमिका में खड़े राजनेता जहां चुनावी भाग दौड़ के बाद आराम फरमाते नजर आए। लेकिन इस दरम्यान तक उनसे बातचीत की गयी तो अबकी बार नेताओं ने अपने वादों के प्रति दृढ़ता और गंभीरता को प्रदर्शित किया। जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए एक अच्छा और उम्दा संकेत माना जा सकता है।

इसी क्रम में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने बातचीत में अपने वादों में कुछ कार्यों को अपनी प्राथमिकता के तौर पर गिनाया तो कुछ अपने सरकार की प्राथमिकताओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अपने नए कार्यकाल में वह सर्वप्रथम सैयदराजा विधानसभा को केंद्रीय विद्यालय समर्पित करने की बात कही। उनका यह वादा सैयदराजा विधानसभा में शिक्षा की नींव को निश्चित रूप से मजबूती प्रदान करेगा। इससे स्थानीय लोगों को अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की उम्दा शिक्षा के लिए दूसरे शहर भेजने की अपनी विवशता से निजात मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने बहुप्रतिष्ठित धानापुर को तहसील का दर्जा दिलाने के लिए प्रभावी पहल अपने स्तर से किए जाने की बातों को दोहराया। चूंकि चुनाव बीत चुके हैं ऐसे में इन्हें वादे की श्रेणी से पृथक माना जाएगा। सुशील सिंह ने बिजली, शिक्षा को प्राथमिकता देने की अपनी मंशा जाहिर करते हुए किसानों के हित में कृषि विज्ञान अनुंसाधन केंद्र की स्थापना व गंगा कटान का शासन से निदान के लिए प्रयास किए जाने की बातें कही है, जो सैयदराजा के लोगों के लिए सुखद व सुविधाजनक साबित होगा।