धानापुर को तहसील व नगवा–चोचकपुर पक्का पुल निर्माण का अंतिम समय में हो रहा वादा
Young Writer, चंदौली। चंदौली पालीटेक्निक कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा में सपा के सैयदराज प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू भारी भीड़ के बीच एक बार फिर गरजे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। कहा कि पिछले पांच साल भाजपा की सरकार, समाजवादी योजनाओं व परियोजनाओं का फीता काटकर अपनी उपलब्धियों बताने में गुजार दिए, वहीं चुनाव में भी वह समाजवादी पार्टी की वादों को कॉपी कर रही है।
इस दौरान कहा कि पांच साल तो न तो विधायक और ना ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धानापुर की याद आई। अब जब उनकी चुनावी जमीन खिसक चुकी है तो वे सपा के घोषणाओं व वादों का अनुकरण करती दिख रही। धानापुर को तहसील बनाने के वादे के साथ ही नगवा-चोचकपुर पक्का पुल निर्माण के वादों को चुनाव के अंतिम दिनों में शामिल किया है। इन दोनों मांगों को लेकर धानापुर विकास मंच के साथ ही स्थानीय आवाम ने लम्बे समय तक मांग किया और उसके समर्थन में संघर्ष करते रहे। लेकिन सैयदराजा विधायक व सूबे की सरकार की कानों में जूं तक नहीं रेंगा। अब चुनाव में वोट को हथियाने के लिए मंच से झूठ को बोला व गढ़ा जा रहा है। कहा कि धानापुर व सैयदराजा वीर शहीदों व क्रांतिकारियों की भूमि है जो झूठ बोलने वाले लोगों को अब हटाने का मन बना चुकी है। जनता अपनी सहूलियत, सुविधाएं, आत्मसम्मान व सुरक्षा के लिए चुनाव लड़ रहेगी है और जब जन-जन के बीच इतना मजबूत गठबंधन हो तो जनता को शिकस्त दे पाना नामुमकिन है।