सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सैयदराजा की जीत को सत्ता से जोड़ा
Young Writer, चंदौली। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पालीटेक्निक कालेज में जनसभा को संबोधित करते हुए सैयदराजा विधानसभा का कनेक्शन यूपी की सत्ता के साथ साधा। कहा कि जब मनोज सिंह डब्लू जितते हैं तो यूपी में सपा की सरकार बनती है। कहा कि सैयदराजा का कनेक्शन सीधे यूपी के चुनावों से है। ऐसे में समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सैयदराजा में पार्टी की जीत को न केवल सुनिश्चित करें, बल्कि जीत को ऐतिहासिक बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दें। कहा कि यह चुनाव जनता का चुनाव है और जनता अबकी बार पैसे व पावर के प्रभाव को नकार कर परिवर्तन की ओर चल पड़ी है।
उन्होंने कहा कि सैयदराजा का चुनाव पावर, पैसा व आमजनता के सम्मान व अस्तित्व की चुनाव है, जिसे जनता लड़ रही है। अखिलेश यादव ने अपने संक्षिप्त संबोधन में सैयदराजा की जनता को मनोज सिंह डब्लू को जीताने व सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया। कहा कि भाजपा बदले की भावना से राजनीतिक करती है। जबकि सपा भेदरहित आमजन की सुविधा और सहूलियत के लिए योजनाओं व परियोजनाओं को क्रियान्वित की है। सपा सरकार के ऐतिहासिक कामकाज को सूबे की जनता देखा और उसके अपने जीवन में प्रभाव को भी जाना है। जबकि पांच साल भाजपा के किल्लत व जिल्लत के बीच गुजारा है। जनता दोनों सरकारों के बीच का फर्क जान चुकी है। इसी बीच जनसभा में उमड़ी भीड़ ने जयकारे व नारे के साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भरोसे को मजबूत किया। इस दौरान जनसभा स्थल पर उत्साह व ऊर्जा का एक अलग ही संचार देखने को मिला। चंदौली की आवाम में उत्साह इस कदर था कि लोग जय-जयकार करते हुए अपने-अपने गांव, मुहल्ले व घरों को लौटे।