-1.5 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

सैयदराजा से जनता व भाजपा के प्रतिनिधित्व की इच्छाः सुशील सिंह

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह (Sushil Singh) ने गुरुवार को किसान मुद्दों को लेकर प्रेसवार्ता की। इस दौरान जनपद के किसानों की समस्या के समाधान को लेकर चर्चा की। कहा कि यदि कोई अफसर परेशान करें तो सूचित करें उसका निराकरण किया जाएगा। किसान अफसरों से विवाद न करें इससे मुश्किलें बढ़ जाएगी। सूझ-बूझ व धैर्य का परिचय दें, धान खरीद में थोड़ा विलंब होगा, लेकिन जनपद के एक-एक किसान की उपज जरूर खरीदी जाएगी।

इस दौरान सुशील सिंह (Sushil Singh) ने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना से किसानों को शत-प्रतिशत लाभांवित करने की मंशा के साथ काम कर रही है। बताया कि टोकन नियम में आए बदलाव से किसानों को दिक्कतें हुई, जिससे शासन को अवगत करा दिया गया है।
उन्होंने भाजपा के प्रति अपनी आस्था को प्रकट करते हुए सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा को पटल पर रखा। कहा कि जिस विधानसभा के लोगों की सेवा पिछले पांच सालों से करता चला आ रहा हूं मेरी इच्छा है पार्टी एक बार पुनः मुझे सैयदराजा विधानसभा से पार्टी व जनता के प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान करें। कहा कि भाजपा में निर्णय सपा व बसपा की तरह एक व्यक्ति न लेकर पूरा संगठन लेता है, क्योंकि इन पार्टियों में परिवारवाद आज भी हावी है। लिहाजा पार्टी का जो भी निर्णय होगा वह स्वीकार्य है। लेकिन मेरी व्यक्तिगत इच्छा है कि मुझे सैयदराजा विधानसभा से चुनाव लड़ने अवसर पर मिले। इसके अलावा आपराधिक मामलों की सूची में खुद का नाम होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया। कहा कि अब मुझ पर कोई आपराधिक मामला नहीं रह गया है। ऐसे में आरोप तय होने की बात और ऐसे विधायकों की सूची में मेरा नाम होने की जानकारी पूर्णतया आधारहीन है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights